ग्वालियर/मध्यप्रदेश..........
लोगों के अंदर देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए भारत विकास परिषद शाखा समर्पण ने उत्तर भारत में पहली बार ग्वालियर में महानगर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर आज से इसकी शुरुआत की है। परिषद के इस आयोजन से जहां लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत होगी वहीं देश की एकता और अखंडता भी मजबूत होगी और यह आयोजन देश के लोगों के लिए मिसाल भी बनेगा।
राष्ट्रगान के दौरान महाराज बाड़े पर प्रतिदिन 52 सेकण्ड के लिए शहरवासियों के कदम थम जायेंगे। भारत विकास परिषद ने ग्वालियर में इसके नियमित प्रसारण का जिम्मा उठाया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज सुबह 8:30 बजे महाराज बाड़े पर इसका शुभारम्भ किया।
प्रतिदिन 8:25 पर 52 सेकंड के लिए थम जाएंगे कदम............
राष्ट्रगान के प्रसारण के लिए महाराज बाड़े पर साउंड सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे पूरा महाराज बाड़ा राष्ट्रगान से गूंज उठेगा। प्रत्येक दिन दिन 8 बजकर 25 मिनट पर अपने आप शंखनाद होगा। उसके बाद राष्ट्रगान होगा इस दौरान प्रत्येक दिन राष्ट्रगान के समय परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम को जगाने वाले इस तरह के आयोजन आंध्रप्रदेश व कर्नाटक में होते हैं उत्तरभारत में इसकी शुरुआत ग्वालियर से की जा रही है जो शहर के लिए गौरव की बात है। महाराज बाड़े पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ,भारत विकास परिषद शाखा समर्पण के संरक्षक एवं संयोजक अरविन्द दूदावत , भाजपा जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित थे।