ग्वालियर/मध्यप्रदेश...........
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में पुलिस ने जाली नोट का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। गिरोह के 3 लोग पकड़ लिए गए हैं पुलिस इनका नेटवर्क पता लगा रही है। आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश का होमगार्ड जवान है।
क्या था मामला...........
फरियादी मनीष जाटव निवासी डबरा ने पुलिस अधीक्षक को आकर अपने साथ हुई पाँच लाख रुपये की ठगी की आपबीती सुनाई तो पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को चौका दिया। पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एएसपी क्राईम, सीएसपीक्राईम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। क्राईम ब्रांच ने 406,420 के तहत अपराध पंजीबध्द किया अपराध की परत दर परत खुलने पर चौकाने वाले तथ्य सामने आये। कि आरोपीगण ग्वालियर, आगरा, दिल्ली ,बिहार तक अपने रैकेट फैलाये हुए है। इनमें आरोपीगणो द्वारा पहले अपने पहचान वालो को असली नोट देकर नकली नोट बताया जाता है और उनको मार्केट में चलाया जाता है इस प्रकार परिचित को विश्वास में लेकर जब परिचित द्वारा बडी रकम की माँग की जाती है। तो उसे दूसरे शहर में ट्राजैक्शन हेतु ले जाया जाता है वहाँ बताये स्थान पर सूटकेश में उपर नोट व नीचे कागज लगाकर पैसो का लेनदेन कर लेती है। ठीक उसी समय गिरोह में सामिल यूपी होमगार्ड के जवान दोनो पार्टियो को पकड लेते है। तथा किसी तरह परिचित को पुलिस द्वारा भागने का मौका दिया जाता है। जिससे वह भागकर कोई शिकायत न करें। क्योकि वह यह समझता है कि वह नकली नोट की खरीद फरोख्त में फँस चुका है। इस प्रकार फरियादी मनीष जाटव से भी पाँच लाख रुपये की ठगी की गई।
इनकी हुई गिरफ्तारी...........
आरोपी आजाद अली निवासी वंशीपुरा मुरार, नदीम खाँन निवासी आगरा, राजबीर मोर्य निवासी वंशीपुरा मुरार आरोपीगणो को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ की आरोपीगणो द्वारा बताया गया कि इसमें ग्वालियर के लोगो को आगरा व दिल्ली तथा इसी प्रकार से शहर बदलकर आगरा होमगार्ड के दो कर्मचारियों को कैश में ठगी हेतु शामिल कर पैसो का बटवारा किया जाता है। आरोपियों में नदीम खाँन जो यूपी होमगार्ड में तैनात है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से 1 लाख दस हज़ार रुपये बरामद हुए हैं।