भोपाल/मध्यप्रदेश........
सबको सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। लगातार परेशानियों से झूझ रहे पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है। ताज़ा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहाँ छोला मंदिर इलाके में बुधवार देर रात सामने आया, जब ड्यूटी से घर लौट रहे एक हवलदार पर अज्ञात तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमलावर छोला के बंद रेलवे क्रासिंग पर पहले से घात लगाकर बैठे थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल हवलदार को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने शिकायत के बाद हत्या की कोशिश का मामला तीन आरोपित पर दर्ज कर लिया है। छोला मंदिर के पुलिस के अनुसार सत्यज्ञान कॉलोनी छोला में रहने वाले लालाराम पुलिस में हवलदार हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी। डायल 100 ने घायल हवलदार को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। एएसपी उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। इधर, देर रात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घेराबंदी कर उनको दबोचने के लिए कई जगह दबिश दी। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है।