“पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलाह और कारतूस भी बरामद किए है पुलिस ने सिपाही हत्याकांड के मामले में छह हत्यारोपीयों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है दो हत्या आरोपी अभी फरार चल रहे है”
मथुरा/उत्तरप्रदेश.........
सिपाही की हत्या कर कई वर्षों से फरार चल इनामी बदमाश को एनकाउंटर में धर दबोचा मामला उत्तरप्रदेश के मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया पुलिस ने बदमाश के पास से मौके से एक तमंचा दो कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। एसएसपी बब्लू कुमार के मुताबिक, पकड़ा गया शातिर बदमाश हनीफ पुत्र दानू निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना 2013 मे आगरा के एसओजी के सिपाही की हत्या के मामले मे फरार चल रहा था। पुलिस ने गुरुवार देर रात बरसाना इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है
क्या है मामला...........
बता दें कि 2013 मे आगरा मे हथियारों के सौदागारों को पकड़ने गए एसओजी टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस हमले में सिपाही सतीश परिहार की गोली लगने से मौत हो गई थी। तभी से शातिर बदमाश हनीफ फरार चल रहा था। पुलिस सिपाही हत्या के मामले मे यूपी सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने मीडिया को बताया.........
एसएसपी बब्लू कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि शातिर बदमाश हनीफ शहर में किसी बड़ी वरदात को अंजाम देने के फिराक में घुम रहा है। पुलिस ने बरसाना इलाके में घेराबंदी करके मुठभेड़ के दौरान हनीफ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हनीफ के 5 साथियों को गिरफ्तार किया है।