ग्वालियर/मध्यप्रदेश.........
बिजली अधिकारियों की सुस्त और लचर व्यवस्था हमेशा से विवादों के घेरे में रही हैं। लेकिन अबकी बार तो हद हो गयी जब इन्होंने मुख्यमंत्री की “संबल” योजना को ही पलीता लगा दिया मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का हैं जहाँ गरीबों को आर्थिक रूप से परेशानी से बचाने और उनकी मदद करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना शुरू की है। लेकिन बिजली कम्पनी के अफसर आदत के मुताबिक योजना पर पानी फेर रहे है। योजना को शुरू हुए मात्र 5 दिन ही हुए हैं लेकिन बहुत से इंजीनियरों की शिकायत वरिष्ठ अफसरों तक पहुँच गई। लापरवाह जूनियर इंजीनियर निर्देश के बावजूद आवेदनों की प्रविष्टि पोर्टल पर नहीं डाली इस कारण हित ग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। जिसके बाद ग्वालियर रीजन के 11 जूनियर इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया।
इन पर गिरी गाज...........
निलंबित किये गए जूनियर इंजीनियरों में सुबोध सिंह, राकेश शर्मा, सौरभ सिंह, गिरीश श्रीवास्तव निखिल शर्मा ,ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश गुप्ता,अशोक कुमार शर्मा ,महेश कुमार गौतम आदि।