अशोकनगर/मध्यप्रदेश.........
खेती को लाभ का धंधा बताने वाले राजनेताओं के मुँह पर ये घटना करारा तमाचा है। मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर का है जहाँ कर्ज से परेशान किसान ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि किसान पर 10 लाख रुपए का कर्जा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला..........
जानकारी के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र के आंवरी गांव में मुन्नालाल बैरागी नाम के किसान ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि मुन्नालाल ने बैंक और साहूकार से 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था। वे लगातार पैसों को लेकर उस पर दबाव बना रहे थे। जिसके चलते मुन्नालाल ने आत्महत्या कर ली।
बता दें कि मुन्नालाल बैरागी के पास ढाई बीघा जमीन है। साथ ही बटाई पर कुछ जमीन लेकर खेती का काम किया जाता है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक किसान के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।
परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम........
मुन्नालाल बैरागी की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बायपास रोड पर शव रखकर चक्का जाम भी किया परिजनों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी भी पहुंचे गए। प्रशासन की समझाइश के बाद मृतक किसान के परिजन माने और उन्होंने प्रदर्शन बंद कर दिया। देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।