“बता दें कि वर्ष 1994 से विभागीय परीक्षा नहीं कराई है। इस कारण कई बाबू सेवानिवृत्त भी हो गए और उनका टीएसआई बनने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन वर्तमान में जो बाबू विभाग में कार्यरत हैं, वह लगातार विभागीय परीक्षा की मांग कर रहे हैं”
भोपाल/मध्यप्रदेश……..
प्रदेश में पांच साल पहले परिवहन आरक्षकों की भर्ती को लेकर देश भर में बदनाम हो चुके व्यापमं (पीईबी) ने इस बार परिवहन विभाग की भर्ती कराने से इंकार कर दिया है। ऐसे में परिवहन विभाग अब खुद ही टीएसआई (ट्रांसपोर्ट सब इस्पेक्टर) की परीक्षा आयोजित कराएगा।
परिवहन विभाग ने टीएसआई (ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर) की विभागीय परीक्षा कराने से प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) को प्रस्ताव भेजा था, जिसके पीईबी ने खारिज करते हुए परीक्षा करान से इंकार किया है। अब विभाग खुद ही परीक्षा कराने की तैयारी में है। विभागीय परीक्षा कराने के लिए परिवहन विभाग ने प्रस्ताव भेजकर शासन से अनुमति मांगी है। करीब 20 पद विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरे जाने हैं। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग में टीएसआई के 102 पद हैं। विभागीय परीक्षा से 20 पद, 67 पद सीधी भर्ती, 15 पद पदोन्नति से भरे जाने हैं।
इसको लेकर विभाग ने व्यापमं के पास परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा था। इसमें वह कर्मचारी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें 5 साल से अधिक का अनुभव है। व्यापमं ने परीक्षा कराने से मना कर दिया। अब खुद विभाग ही परीक्षा कराना चाहता है। इसके लिए शासन से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने पर विभाग ही परीक्षा कराएगा। इसमें सभी बाबू शामिल हो सकते हैं।