“किसान आंदोलन पर पुलिस का ऑपरेशन 240 घंटे के तहत 15000 पुलिस जवान 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही 10 दिनों तक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की छुट्टी रद्द कर दी गयी है पुलिस मुख्यालय द्वारा आंदोलन की मॉनीटरिंग होगी 18 संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है भोपाल और उसके आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है”
भोपाल/मध्यप्रदेश.......
इंटेलिजेंस रिपोर्ट की वजह से किसान आंदोलन के 240 घंटे पुलिस के लिए चुनौती भरे हैं। पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस मुख्यालय ने किसी भी तरह की स्थिति को रोकने और उस पर कंट्रोल करने का दावा भी किया है। किसान आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस ऑपरेशन 240 घंटे चला रही है। इंटेलिजेंस को इनपुट मिला है कि आंदोलन के 240 घंटे सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसलिए पुलिस मुख्यालय ने जिलों में तैनात 15 हजार जवानों को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। 10 दिनों तक किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी।
इंटेलिजेंस आईजी मकरंद देउस्कर का कहना है कि किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की बात कही है। लेकिन फिर भी स्थानीय स्तर पर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर माकूल इंतजाम किए गए हैं चिन्हित जिलों में पहले ही सभी संसाधान और अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है।
पुलिस की तैयारियां जोरों पर........
1.कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चिन्हित 35 जिलों को 10 हजार लाठियों के साथ हेलमेट, चेस्टगार्ड और 100 चार पहिया पुलिस वाहन दिए।
2.इंदौर, राजगढ़ में 8-8, मुरैना में 7, भोपाल, दतिया में 6-6, शिवपुरी, गुना, सतना में 5-5 गाड़ियां दी।
3.SAF की 87 कंपनी, 5000 नव आरक्षकों के साथ 15 हजार अतिरिक्त जवान तैनात।
4.स्थानीय स्तर पर थानों और पुलिस लाइन के फोर्स ने मोर्चा संभाला।
5.इंटेलिजेंस और लोकल पुलिस की किसान नेताओं पर नजर।