“देर रात जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली पुलिस ने 3 बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, बताया जा रहा है कि ये बदमाश 25 हजार रुपये के इनामी थे वहीं जानकारी ये भी है कि इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी घायल भी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है”
अलीगढ़/उत्तरप्रदेश……
यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों ने गुंडे बदमाशों की कमर इस तरह तोड़ दी है कि अपराध घटा नही की अपराधी को ईश्वर के पास पहुँचा कर उनके दर्शन करा दिए जाते है ऐसा ही मामला अलीगढ़ का सामने आया है जहाँ शुक्रवार देर रात थाना दादो इलाके के सीकरी में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश ढेर हो गए इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज मलखान सिंह अस्पताल में किया जा रहा है पुलिस के मुताबिक ये छैमार गैंग के डकैत थे, जो प्रदेश में डकैती, हत्या और रेप की वारदातों के लिए कुख्यात है जख्मी पुलिस वालों की हालत खतरे से बाहर है पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पिछले दिनों कासगंज के सहावर क्षेत्र में डकैती के दौरान चौहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मीडिया को बताया……..
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस को सर्विलांस की मदद से पिछले कई दिनों से जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध बदमाशों द्वारा किसी जघन्य घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही थी शुक्रवार देर रात सर्विलांस टीम को बदमाशों की लोकेशन थाना के दादों क्षेत्र में मिली इसके बाद क्यूआरटी और स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी तलाशी के दौरान पुलिस टीम का गांव के सीकरी जंगलों में बदमाशों के गैंग से मुठभेड़ हो गई पुलिस टीम ने जब बदमाशों को रोका, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए और अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए घायल बदमाशों को जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया जहां उनको चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी विनोद और मनोज को गोली लगी है, जिनका उपचार किया जा रहा है।