Home News Headlines एसपी ऑफिस में मामूली से विवाद पर पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर...

एसपी ऑफिस में मामूली से विवाद पर पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर पिस्टल तानी

“बता दें विवाद वाहन में डीजल भरवाने को लेकर हुआ था दोनों ही आरक्षक अपने-अपने हिसाब से डीजल का हिसाब दे रहे थे, जो एक दूसरे को नागवार गुजरा और सिपाही आपस मे भिड़ गए दोनों ही सिपाहियों में जमकर लात घूंसे चले और एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर अपनी सर्विस पिस्टल तान दी”



ग्वालियर/मध्यप्रदेश……..


मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एसपी ऑफिस में मंगलवार को जनसुनवाई कर चल रही थी सब कुछ सामान्य था कि अचानक एसपी ऑफिस में बने क्राइम ब्रांच के ऑफिस में से शोर की आवाज आने लगी मालूम चला कि क्राइम ब्रांच में तैनात आरक्षक धर्मेन्द्र तोमर और नरसिंह तोमर के बीच जमकर मारपीट हुई है दोनों ने एक दूसरे को लात घूंसों से पीटा।

इतना ही नहीं,एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर अपनी सर्विस पिस्टल तान दी मामले के सामने आने के बाद अधिकारियों ने समूचे घटनाक्रम की जांच की बात कही जा रही है।


क्या है मामला…….


आरोप है कि नरसिंह तोमर ने धर्मेन्द्र तोमर पर अपनी सर्विस पिस्टल तान दी इससे वहां मौजूद सब लोग दहशत में आ गए ऐसा लेकिन इसी बीच क्राइम ब्रांच के ही एक एसआई ने बीच में आकर माहौल शांत कराया विवाद का कारण क्राइम ब्रांच के जवानों का आपस में क्रिकेट मैच के प्रदर्शन पर एक दूसरे को कमेंट करना बताया जा रहा है,


जबकि सूत्रों का कहना है कि विवाद वाहन में डीजल भरवाने को लेकर हुआ था दोनों ही आरक्षक अपने-अपने हिसाब से डीजल का हिसाब दे रहे थे, जो एक दूसरे को नागवार गुजरा।


इनका कहना…….


दोनों आरक्षक आज पिस्टल नहीं लगाए थे तो आमने-सामने तानने का तो सवाल ही नहीं उठता। मामूली बहस एक मैच पर दोनों के एक दूसरे के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने से हुई थी। पर घटना को सोशल मीडिया पर अलग ढंग से प्रचारित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


दिलीप सिंह यादव, थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच


जांच के निर्देश दिए…….


दो जवानों के क्राइम ब्रांच थाने में झगड़ने की सूचना मिली थी। मामले की जांच के लिए टीआई क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए गए हैं।

-पंकज पांडेय, एएसपी क्राइम

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मध्यप्रदेश में IPS अधिकारियों के थोकबंद तबादले,शासन ने आदेश जारी किये,सूची देखें

भोपाल/मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले,मप्र शासन आचार संहिता लगने से पहले प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये...

आत्महत्या:ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारी,मौत

बता दें कि इस घटना को लेकर मृतक आरक्षक के पिता ने थाना प्रभारी पर आरोप भी लगाए हैं। एसपी के समक्ष उनका कहना...

महिला TI के टॉर्चर से परेशान मजदूरों ने,मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु,झूठे केस में फंसाने का आरोप

बता दें की टीआई प्रीति भार्गव पहले भी विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा ग्वालियर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी लूट...

खाकी के दागदार चेहरे:बंदूक की नोक पर पुलिसवालों ने सट्टेबाजों से वसूले 23 लाख रुपए,SI समेत 3 पर FIR,सस्पेंड

बता दें कि ग्वालियर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे सटोरियों से सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने 23 लाख रुपए वसूले थे।...
error: Content is protected !!