ADG की फर्जी बहन बनकर पुलिस ऑफिसर मैंस में रुकने वाली युवती के तार नेताओं पुलिस अधिकारियों से मप्र से उप्र तक जुड़े हुए हैं।
भोपाल/मध्यप्रदेश……
सालों तक पुलिस अधिकारियों के नामों का फायदा उठाकर पुलिस ऑफिसर मैंस में फर्जी तरीके से ADG की बहन बनकर रुकने वाली युवती के मामले में अब कई पुलिस अधिकारियों और बीजेपी नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं ये नाम पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी सोनिया शर्मा की फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट में शामिल हैं।
इन अधिकारियों और नेताओं के नाम आये सामने…….
इंदौर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है फेसबुक पर भौंरी पुलिस अकादमी के डायरेक्टर एडीजी सुशोभन बेनर्जी के नाम के साथ आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ,विदिशा एसपी विनीत कपूर,एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय,डीएसपी मदन मोहन समर समेत बीजेपी नेता दुर्गेश केसरवानी और अमरदीप मौर्य का नाम भी जुड़ा हुआ है पुलिस ऑफिसर्स मेस से मामला जुड़ा होने की वजह से पुलिस मुख्यालय पूरे केस की मॉनीटरिंग कर रहा है फेसबुक पर मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों के साथ यूपी पुलिस के कई अधिकारियों के नाम भी हैं।
अधिकारियों और नेताओं से संबंधों की जाँच में जुटी पुलिस…….
सूत्रों के अनुसार,पुलिस अफसरों की सिफारिश पर ही युवती पुलिस ऑफिसर्स मेस में रूकने के साथ सभी सरकारी सुविधाएं लेती थी इस मामले में इंदौर पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है जिन भी पुलिस अधिकारियों का नाम सामने आ रहा है,सभी की जांच की जा रही है पुलिस पता लगा रही है कि इन अधिकारियों और नेताओं से युवती के क्या संबंध हैं।