हालात बिगड़ने की आशंका के चलते राजस्थान पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है जोधपुर में 4 दिन से धारा 144 लागू है और मंंगलवार को पुलिस की 6 कंपनियां जोधपुर रवाना की गई है।
जोधपुर/राजस्थान........
यौन उत्पीड़न के मामले में करीब 5 साल से जेल में बंद आसाराम के भाग्य को फैसला बुधवार को सुनाया जाना है आसाराम को दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 साल कारावास की सजा सुनाई जा सकती है आसाराम के समर्थकों की भीड़ और प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ने की आशंका के चलते राजस्थान पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है जोधपुर में 21 अप्रैल से 10 दिनों के लिए धारा 144 लागू है और इसी बीच मंगलवार को पुलिस मुख्यालय, जयपुर से 6 कंपनियां जोधपुर रवाना कर दी गई हैं।
चपे-चपे पर पुलिस की पैनी नज़र.......
जोधपुर पुलिस शहर में आसाराम के समर्थकों को लेकर बेहद सतर्क है बाहर की गाड़ियों पर नज़र रखी जा रही है और धारा 144 के तहत लोगों को एकत्रित नहीं होने से रोका जा रहा है पुलिस अभय कमांड सेंटर से शहर के चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रही है स्टेट इंटेलीजेंस भी जोधपुर पर नजर बनाए हुए है।
बुधवार को आने वाले फैसले को देखते हुए डीजीपी ओपी गल्होत्रा भी जोधपुर के हालात पर नजर गड़ाए हुए हैं उन्होंने बीकानेर, अजमेर और जयपुर से पुलिस की अतिरिक्त कंपनियां जोधपुर रवाना की हैं साथ ही, जोधपुर जाने वाले रास्तों पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है बाहरी नंबर वाली कार, जीप और बसों पर विशेष निगाह रखी जा रही है।
जेल के अंदर ही सुनाया जाएगा आसाराम के भाग्य का फैसला......
आसाराम के समर्थकों के उग्र होने और हालात बिगड़ने की आशंका के चलते जोधपुर पुलिस ने कोर्ट से फैसला जेल में सुनाने की अपील की थी इसके बाद हाईकोर्ट ने 17 अप्रैल को जोधपुर की निचली अदालत को जेल परिसर के भीतर फैसला सुनाए जाने का आदेश दिया अब बुधवार को जेल में ही आसाराम को फैसला सुनाया जाएगा।