Home News Headlines सतना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली,करोड़ो के गाँजे के साथ 5 आरोपी...

सतना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली,करोड़ो के गाँजे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

सतना/मध्यप्रदेश……………


लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौंसले बुलंद है। मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी मार्केट कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन व पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।


क्या है पूरा मामला……………..


प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत दिनों थाना उचेहरा में गांजे और शराब की अवैध खेप पकड़े जाने के उपरांत गिरफ्तार आरोपियों से पूंछताछ के दौरान बड़े खुलासे सामने आए। इन महत्वपूर्ण तथ्यों के आधार पर रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना एवं गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं हेमंत शर्मा एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे थाना पुलिस मैहर, क्राइम स्काव्ड सतना की एक संयुक्त टीमं गठित की गई जो लगातार प्रयास के उपरांत आज शुक्रवार को उडीसा से ट्रक में आ रहे गांजे की बडी खेप को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली।    15 मई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 में कटनी की तरफ से गांजा लोड होकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा गठित टीम ने बताये स्थान पर ट्रक का इंतजार करते रहे जो रात्रि करीबन 3 बजे पहुंचा इसके बाद टीम ने उसे घेरावंदी कर रोक लिया। जिसमें से 1 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें 73 बोरियों मे कुल 08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी ट्रक चालक गोपाल साहू से गांजा के संबंध मे पूंछताछ की गई। उसने बताया कि वह ट्रक में सब्जी के खाली कैरेट ट्रक की बाडी में किनारे से जमाकर अति आवश्यक खाद्दान सामग्री परिवहन करने के नाम गांजा की खेप कुख्यात तस्कर अनूप उर्फ जस्सा जायसवाल के द्वारा कनडेक्टर भैय्यन कुशवाहा एवं लेवर मजदूर बाल्मीक कोल, राजू कोल, सोनू चौधरी के साथ उड़ीसा से गांजा लेने के लिए भेजना बताया तथा गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा निवासी पोंडी के द्वारा गांजे की डिलेवरी लेने हेतु आना बताया। आरोपियों को धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 360/20 कायम किया गया है।


पकड़े गए अपराधी…………….


पकड़े गए आरोपीगण


1. गोपाल साहू पिता विनोद साहू 43 वर्ष निवासी कलारा कोठा थाना कान्टामल जिला बौध उडीसा।


2. भैय्यन कुशवाहा पिता बजूरीलाल कुशवाहा 34 वर्ष निवासी लालपुर नागौद।


3. सोनू चौधरी उर्फ मानेन्द्र पिता रामजस चौधरी 22 वर्ष निवासी डुडहा थाना नागौद।


4. बाल्मीक कोल पिता सुखुआ कोल 28 वर्ष निवासी डुडहा थाना नागौद।


5. राजू कोल पिता मंगलिया कोल 24 वर्ष निवासी लालपुर नागौद।


फरार आरोपीगण…………..


 1. गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा निवासी पोंडी नागौद।


 2. अनूप जैसवाल उर्फ जस्सा निवासी पोंडी नागौद।


आपराधिक पृष्ठभूमी………..


फरार आरोपी अनूप जैसवाल उर्फ जस्सा पिता अमृतलाल जायसवाल निवासी पोंडी नागौद इसके पूर्व भी जिला सतना के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें में फरार चल रहा है। जिसके विरुद्ध पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा के कार्यालय से 30,000 रुपये का ईनाम उद्घोषित है,​ साथ ही आरोपी जस्सा के विरुद्ध जिले के अलग—अलग थानों तथा दीगर जिलों मे हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, बलवा, डकैती, एनडीपीएस एवं अवैध शराब के 40 प्रकरण पंजीवद्ध हैं तथा गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा पर 6 प्रकरण पंजीबद्ध है।

Live Share Market :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मध्यप्रदेश में IPS अधिकारियों के थोकबंद तबादले,शासन ने आदेश जारी किये,सूची देखें

भोपाल/मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले,मप्र शासन आचार संहिता लगने से पहले प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये...

आत्महत्या:ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारी,मौत

बता दें कि इस घटना को लेकर मृतक आरक्षक के पिता ने थाना प्रभारी पर आरोप भी लगाए हैं। एसपी के समक्ष उनका कहना...

महिला TI के टॉर्चर से परेशान मजदूरों ने,मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु,झूठे केस में फंसाने का आरोप

बता दें की टीआई प्रीति भार्गव पहले भी विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा ग्वालियर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी लूट...

खाकी के दागदार चेहरे:बंदूक की नोक पर पुलिसवालों ने सट्टेबाजों से वसूले 23 लाख रुपए,SI समेत 3 पर FIR,सस्पेंड

बता दें कि ग्वालियर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे सटोरियों से सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने 23 लाख रुपए वसूले थे।...
error: Content is protected !!