भोपाल/मध्यप्रदेश.................
मध्यप्रदेश पुलिस को आल इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स के आयोजन की कमान मिली है। लेकिन लगता है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए पुलिस मुख्यालय के पास पैसा नहीं है। मुख्यालय ने वॉटर स्पोटर्स की स्मारिका छपवाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कम से कम डेढ़ लाख रुपए लाने टारगेट दिया है। आदेश मिलते ही एसपी अपने काम में जुट गए हैं।
क्या है पूरा मामला...................
दरअसल,भोपाल की बड़ी झील में 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्टस प्रतियोगिता-12 से 16 दिसंबर तक होने वाली है। इस प्रतियोगिता की मेजबानी मध्यप्रदेश पुलिस कर रही है। इसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनाइंग और रोइंग प्रतियोगिता होंगी। प्रतियोगिता की व्यवस्था के लिए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह के संरक्षण में 20 समितियां बनायी गयी हैं। सभी को अपना काम समय पर पूरा करने की हिदायत है। उन्हीं में से एक काम स्मारिका के लिए विज्ञापन जुटाने का है।
दरअसल, पुलिस मुख्यालय पैसे जुटाने के लिए स्मारिका का प्रकाशन करेगा। स्मारिका में विज्ञापन के जरिए प्रतियोगिता के लिए रुपए जुटाए जाएंगे। आदेश में प्रदेश के 50 जिलों के एसपी और 2 डीआईजी को विज्ञापन के जरिए प्रदेश भर से रुपए जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि पुलिस मुख्यालय के पास 19वीं आल इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए फंड की कमी है। इसलिए यह फैसला किया गया है कि फंड की कमी को दूर करने के लिए स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है। इस संबंध में विज्ञापन के रेट भी तय कर दिए गए हैं। और सभी जिले के एसपी को भेज दिए गए हैं।
डीजीपी ने फरमान जारी किया...............
डीजीपी की तरफ से निर्देश दिया गया है उसके मुताबिक, प्रदेश के सभी एसपी को प्रतियोगिता के लिए प्रकाशित होने वाली स्मारिका के लिए कम से कम डेढ़-डेढ़ लाख रुपए जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। विज्ञापन के नाम पर मिलने वाले पैसे को सातवीं बटालियन के नाम से बने बैंक खाते में जमा कराया जाएगा। विज्ञापन के एवज में मिलने वाले डिमांड ड्राफ्ट या फिर चैक को इसी खाते में जमा कराया जाएगा। पीएचक्यू से सभी जिलों के एसपी को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि किसी भी आपराधिक या फिर विवादित व्यक्ति से विज्ञापन के नाम पर पैसा नहीं लिया जाए।
विज्ञापन का रेट तय किये..............
स्मारिका के लिए विज्ञापन के रेट तय कर दिए गए हैं। इसी रेट के तहत एसपी अपने जिले से डेढ़ लाख रुपए का कलेक्शन करेंगे। तय रेट के अनुसार.........
फुल पेज कलर्ड विज्ञापन के लिए 50 हजार,
हॉफ पेज कलर्ड के लिए 30 हजार,
क्वार्टर पेज कलर्ड के लिए 17 हजार,
कवर पेज सैकंड कलर्ड के लिए 80 हजार,
सेकंड लास्ट कवर पेज के लिए 70 हजार और
बैक कवर लॉस्ट पेज के लिए एक लाख रुपए तय किया गया है।