“बता दें कि सोमवार को दोपहर में वाट्सऐप ग्रुप पर जीआरपी के आरक्षक सुभाष उपाध्याय का थाने में बैठी तीन महिलाओं पर डंडे बरसाने का वीडियो वायरल हुआ है”
ग्वालियर/मध्यप्रदेश...........
थाने में महिलाओं पर बेरहमी से लाठी बरसाते पुलिसकर्मी का एक वीडियो सामने आया है। क्लिप में जमीन पर कुछ महिलाएं दुधमुंहे बच्चों के साथ नजर आ रही थीं, जिन पर पुलिस वाला डंडे बरसाए जा रहा था। सोमवार से शहर में एक वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है। दरअसल इस वीडियो में एक आरक्षक एक महिला पर डंडे बरसाता दिख रहा है। यही नहीं अन्य पुलिसकर्मी तमाशबीन बने खड़े दिखाई दे रहे हैं,जबकि महिला रोती हुई।
यह वीडियो ग्वालियर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित जीआरपी थाने का बताया गया है। खबर है कि, तीन महिलाओं को पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ा था, आरक्षक ने तीनों पर डंडे बरसाए थे।
सोचने वाली बात तो यह है कि जब आरक्षक महिलाओं को पीट रहा था तब अन्य आरक्षक भी वहां पर मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे रोकने कि कोशिश नही की बल्कि ठहाके लेकर हंस रहें थे। बताया जा रहा है कि इस मामले में वहां उपस्थित आरक्षकों पर भी करवाई की जा सकती है।
इनका कहना..........
जीआरपी थाना प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि, यह वीडियो उनके कार्यकाल का नहीं बल्कि पुराना है। जिस आरक्षक ने महिलाओं को पीटा था, वह पिछले काफी दिनों से चुनाव ड्यूटी में है।
वीडियो देखें...........