सागर/मध्यप्रदेश...........
मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके तहत दमोह जिले की हटा नगरपालिका में पदस्थ में सब इंजीनियर जुबैर कुरैशी को सागर में 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है। सब इंजीनियर ने हटा के ही एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 65 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। बाद में समझौता 60 हजार रुपए और सागर में देने का हुआ था। मामले की शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त एसपी से की गई थी। इसके बाद बनाए गए प्लान के तहत सब इंजीनियर को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
क्या है मामला...........
लोकायुक्त सागर एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि जुबैर कुरैशी सागर के शुक्रवारी वार्ड में रहते है। जो दमोह जिले की हटा नगरपालिका में सब इंजीनियर है। इनके विरुद्ध हटा में रहने वाले ठेकेदार राजेंद्र असाटी ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुरैशी द्वारा उनके बिल पास करने की एवज में 3 प्रतिशत राशि यानि करीब 65 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत प्राप्त होने के बाद योजना बनाई गई। कॉल रेकॉर्ड तैयार किया गया। इसके बाद दिनांक 17 अप्रैल को रिश्वत देना तय किया गया था। लोकायुक्त सागर के अनुसार सागर में रहने वाले हटा के सब इंजीनियर जुबैर कुरैशी ने आवेदक राजेंद्र को रिश्वत लेकर सागर आने कहा था। साथ ही सिविल लाइन के पास अग्रवाल होटल में रिश्वत की राशि देना तय किया गया था। बुधवार की दोपहर जैसे ही राजेंद्र ने जुबैर के हाथ में 60 हजार रुपए थमाएं, लोकायुक्त ने जुबैर को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर सिविल लाइन थाना ले गए।
ठेकेदार ने लोकायुक्त में की थी शिकायत............
मामले में आवेदक ठेकेदार राजेंद्र असाटी ने बताया कि उसने हटा नगरपालिका द्वारा निकाले गए टैंडर के अनुसार हटा में मंगल भवन, सड़क, नाली सहित अन्य निर्माण कार्य किए थे। जिसके करीब 16 से 20 लाख रुपए के बिल अभी भी रुके हुए है। बार-बार सब इंजीनियर से ओके रिपोर्ट सबमिट करने का आग्रह किया जा रहा था, लेकिन चक्कर कटवाए जा रहे थे। बाद में उन्होंने बिल का 3 प्रतिशत बतौर रिश्वत देने की बात कही। साथ ही ऐसे ही काम करने कहा। सब इंजीनियर द्वारा 3 प्रतिशत मांगे जाने की शिकायत उन्होंने लोकायुक्त में दर्ज कराई थी।